10 nov 2024
मेघा रुस्तगी
ज्योतिष गणना के अनुसार 11 नवंबर का दिन बहुत ही खास रहने वाला है. दरअसल, यह तिथि कल 11:11 का जादुई नंबर बना रही है.
कल 11 तारीख है और कैलेंडर के हिसाब ग्यारहवां महीना भी है. जिसे मिलाकर 11:11 का जादुई नंबर तैयार हो रहा है
अंकज्योतिष के अनुसार, 11:11 को एंजेल नंबर माना जाता है. इस नंबर का सीधा संबंध यूनिवर्स से होता है.
ज्योतिर्विदों की मानें तो, इस जादुई नंबर के दिन अगर कुछ भी मेनिफेस्ट किया जाए या इच्छा मांगी जाए तो वो पूरी होती है.
तो चलिए जानते हैं कि कल का दिन यानी 11:11 का दिन कैसे और किन लोगों की सभी इच्छाएं पूरी करेगा.
पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, 11:11 को मिलाकर 4 बनता है और 4 राहु का अंक है. तो जिन लोगों का अंक 1 या 4 है उन्हें कल शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.
साथ ही, राहु मिथुन में उच्च का माना जाता है. साथ ही, कन्या और कुंभ के ग्यारहवें भाव में राहु हमेशा मजबूत रहते हैं.
जिसके कारण, इन जातकों को कल सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं और इनकी सभी इच्छाएं पूरी भी होंगी.