निर्जला एकादशी पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करें ये एक काम, दूर हो जाएगी घर की गरीबी

5 June 2025

aajtak.in

इस साल निर्जला एकादशी 6 जून को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, निर्जला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में एक विशेष कार्य करने से सुख-संपन्नता का वरदान मिलता है.

मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से साल की सभी 24 एकादशियों का फल प्राप्त होता है, जिससे भक्तों को सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

निर्जला एकादशी के ब्रह्म मुहूर्त का विशेष महत्व है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे के बीच रहता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि ब्रह्म मुहूर्त में कुछ अचूक उपाय करने से बहुत लाभ मिलता है.

1. ब्रह्म मुहूर्त में ऊं विष्णवे नम:, ऊं अं वासुदेवाय नम:, ऊं नारायणाय नम:, ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: आदि मंत्रों का जाप करना चाहिए.

यह साधारण सा उपाय भगवान विष्णु की कृपा और मनवांछित फल प्रदान करते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा बनी रहती है. 

2. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपनी हथेलियों को देखें और ऊं कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती करमूले: तू गोविंदा: प्रभाते कर दर्शनम मंत्र का जाप करें.

कहते हैं कि हमारी हथेलियों में ग्रहों और देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए हथेलियों को देखने से हमें सभी देवी-देवताओं के दर्शन हो जाते हैं.

ज्योतिषविदों का कहना है कि निर्जला एकादशी के ब्रह्म मुहूर्त में इन उपायों को करने से आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.