Aajtak.in
4 June 2025
साल में कुल 24 एकादशी आती हैं और इनमें निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है.
इस बार निर्जला एकादशी 6 जून को है. इस दिन तुलसी से जुड़े बहुत मंगलकारी माने गए हैं. लेकिन तुलसी से जुड़ी 5 गलतियां बिल्कुन न करें.
1. ऐसा माना जाता है कि एकादशी तिथि पर तुलसी का उपवास रहता है. इसलिए इस दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए.
2. एकादशी पर तुलसी दल यानी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
3. तुलसे के पत्तोंं को कभी झटके से या नाखून से नोंचकर नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना बिल्कुल गलत है.
4. जूठे या गंदे हाथों से तुलसी के पौधे के नहीं छूना चाहिए. तुलसी को हमेशा स्नानदि के बाद ही स्पर्श करें.
5. तुलसी के पौधे के पास कभी गंदगी न रखें. तुलसी के पास जूते-चप्पल या टूटी-फूटी चीजें रखने से बचें
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी की लकड़ी से बनी माला अर्पित करें और उनके मंत्रों का जाप करें.