निर्जला एकादशी पर करें ये उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से मिलेगा मनचाहा फल

31 May 2025

aajtak.in

निर्जला एकादशी का व्रत 24 एकादशियों के बराबर का फल प्रदान करता है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं. इस साल निर्जला एकादशी का उपवास 6 जून को रखा जाएगा.

निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने के लिए अगर कुछ उपाय करें तो मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा या फिर चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं. इससे मनचाहा फल प्राप्त होगा. 

निर्जला एकादशी के दिन आप तुलसी के पास घी या तिल का दीपक जलाएं, इससे घर की सकारात्मकता ऊर्जा का वास होगा.

निर्जला एकादशी को मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से सारी नकारात्मकता दूर होती है. इससे देवी लक्ष्मी का आगमन होता है.

इस दिन पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. 

वहीं, इस दिन पवित्र नदी में सुबह ब्रह्म मुहर्त में या फिर दिनभर में कभी भी स्नान किया जा सकता है. ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.

निर्जला एकादशी पर ये सभी उपाय करने से घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है व घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है.