3 June 2025
Aajtak.in
इस साल निर्जला एकादशी 6 जून दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है.
कहते हैं कि इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय बहुत लाभकारी होते हैं. इसके प्रयोग से घर की आर्थिक स्थिति संवरती है.
वास्तु के अनुसार, निर्जला एकादशी के के दिन तुलसी की जड़ घर के मुख्य द्वार से बांधना बहुत शुभ होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है.
Getty Images
यह उपाय धन की आवक बढ़ाता है. दरिद्रता को नाश करता है और कर्ज-खर्च से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाता है.
लक्ष्मी जी मन चंचल होता है, इसलिए वो कभी एक स्थान पर नहीं ठहरती हैं. इस दिव्य उपाय को करने के बाद देवी लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी.
Getty Images
किसी लाल कपड़े में तुलसी की जड़ के साथ कुछ चावल के दाने यानी अक्षत बांध दें और फिर इसे चौखट से बांध धें.
तुलसी की जड़ को चौखट पर बांधते वक्त मां लक्ष्मी के मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः" का जाप करते रहें.
इसके अलावा, देवी लक्ष्मी के शुभ चरण भी मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं. मंगल प्रतीक स्वस्तिक का चिह्न भी दरवाजे पर बना सकते हैं.
Getty Images