By Aajtak.in

आने वाली है साल की सबसे बड़ी एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

इस बार निर्जला एकादशी 6 जून को मनाई जाएगी. इसे साल की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि इस दिन कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए.

1. निर्जला एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन तुलसी मइया का उपवास होता है.

2. इस दिन चावल या चावल से बनी चीजों से परहेज करना चाहिए. 

3. निर्जला एकादशी पर तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन, प्याज या मांस-मछली आदि से दूर रहना चाहिए.

4. इस दिन बैंगन, मसूर की दाल, मूली या जड़ में पैदा होने वाली सब्जियों से भी परहेज करें. इन्हें खाने से बचें.

5. इस दिन काले या गहरे रंग के वस्त्र न पहनें. लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना उचित रहेगा.

6. इस दिन नाखून, बाल, दाढ़ी न कटवाएं. चारपाई या बेड की जगह जमीन पर ही विश्राम करें.

7. इस दिन किसी के लिए मुंह से बुरा न निकालें. क्रोध-अपमान जैसे भाव का त्याग करें.