5 June 2025
Aajtak.in
ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. यह साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है. इस बार निर्जला एकादशी 6 जून को है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि निर्जला एकादशी की दिव्य तिथि पर कुछ उपाय करने वालों का भाग्य बहुत तेजी से चमकता है.
अगर आप आर्थिक मोर्चे पर तंगी झेल रहे हैं या फिर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है, तो आपको ये उपाय जरूर आजमाने चाहिए.
ये उपाय करने के लिए मिट्टी के एक छोटे से कलश में 1-1 रुपए के 5 सिक्के डालें और फिर इसे चावल और गेंहू जैसे किसी अनाज से भर दें.
इसके बाद इस कलश के मुख पर एक लाल रंग का कपड़ा बांध दें. कलश के मुख पर लाल कपड़े को लाल रंग के कलावे से बांधें.
इस कलश को देवी की चौकी के पास रखें और पूजा आरंभ करें. पूजा हो जाने के बाद कलश को वहीं रखा छोड़ दें.
अगले दिन इस कलश को उठाकर धन की तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें.
आर्थिक मोर्चे पर चल रही आपकी सारी परेशानियों का अंत हो जाएगा. धनधान्य की आवक बढ़ जाएगी.