साल की सबसे बड़ी एकादशी पर आज रात जरूर करें ये 4 काम, होंगे मालामाल

By Aajtak.in

आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी है. इसे निर्जला एकादशी कहते हैं, जो कि साल की सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है.

कहते हैं कि निर्जला एकादशी की रात बहुत दिव्य होती है और इस दिव्य रात में कुछ अचूक उपाय करने से इंसान की तकदीर संवर जाती है.

1. निर्जला एकादशी की रात देवी लक्ष्मी को अष्टलक्ष्मी को लाल माला चढ़ाएं. धन की प्राप्ति होगी.

2. इस दिन एक गुलाबी कपड़े पर श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें और देवी से धनधान्य की प्राप्ति की प्रार्थना करें.

आपके काम-ंधंधे में आ रही अड़चनें स्वत: दूर हो जाएंगी और बरकत होने लगेगी.

3. संंध्याकाल में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक जरूर करें. आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

इस दिन देवी लक्ष्मी और श्री हरि की संयुक्त पूजा जरूर करें. अन्यथा पूजा का फल नहीं मिलेगा.

4. रात के समय 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें. धन लाभ होगा.