23 DEC 2024
aajtak.in
नया साल नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ आता है. और इसे और बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने घर को साफ-सुथरा और वास्तु दोष रहित रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं, जिससे तरक्की में बाधा आती है.
तो आइए जानते हैं कि नए साल 2025 शुरू होने से पहले कौन से कार्य या उपाय कर लेने से खूब तरक्की मिलेगी.
नए साल शुरू होने से पहले वाले शनिवार को तिल के दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे जलाएं और शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें. और फिर शनिदेव से प्रार्थना करें कि आने वाला साल अच्छा रहे.
शुक्रवार के दिन एक कटोरी में पीली सरसों और कपूर लेकर मंदिर में जला दें. और फिर उस धुएं को पूरे घर में फैला दें. ऐसा करने से घर से पूरी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
इसके अलावा, धन, संपन्नता के लिए शुक्रवार के दिन ही इत्र, लाल गुलाब और मिश्री से बनी खीर मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर अर्पित करें और फिर मां लक्ष्मी की आरती करें. फिर प्रार्थना करें कि साल 2025 अच्छा बीते.
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर सिंदूर, जनेऊ, नारियल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची हनुमान जी को चढ़ा दें. और साल 2025 के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें.
साल 2025 से शुरू होने से पहले घर के मंदिर में दक्षिणवर्ती शंख और एकाक्षी नारियल लाकर रख दें. और नियमानुसार इनका पूजन जरूर करें. ऐसा करने से पूरे साल सुख-समृद्धि आएगी.