2025 के पहले दिन घर के दरवाजे पर बांध दें ये एक चीज, पूरे साल धन लुटाएंगी मां लक्ष्मी

24 Dec 2024

AajTak.In

नया साल 2025 शरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. वर्ष का शुभारंभ बुधवार से हो रहा है, जो कि भगवान गणेश को समर्पित है.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि लोग साल के पहले दिन एक विशेष उपाय अपने घर में कर लें तो 2025 में उनके घर में देवी लक्ष्मी का वास रहेगा.

क्या आप जानते हैं कि तुलसी की जड़ का एक विशेष उपाय गरीबी और आर्थिक तंगी को आपकी दहलीज से दूर रख सकता है.

तुलसी की जड़

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी की जड़ दरवाजे पर बांधने से दरिद्रता का नाश होता है. ऐसे घरों में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Getty Images

ये सरल उपाय घर में धन की आवक को बनाए रखता है. दरिद्रता को दूर रखता है और घर के सदस्यों को कभी कर्जदार नहीं होने देता है.

मां लक्ष्मी का मन चंचल होता है, इसलिए वो कभी एक स्थान पर नहीं ठहरती हैं. लेकिन ये उपाय घर में लक्ष्मी की कृपा को रोककर रखता है.

एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ को अक्षत के साथ बांध दें. फिर इस कपड़े को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें.

कैसे बांधें जड़?

आप चाहें तो देवी लक्ष्मी के शुभ चरण भी दरवाजे पर लगा सकते हैं. या फिर मंगल प्रतीक स्वस्तिक का चिह्न दरवाजे पर बना सकते हैं.

Getty Images