Untitled design 2023 12 22T145554.027

वृश्चिक वालों को अक्टूबर में मिलेगी आर्थिक उन्नति, जानें आपकी राशि के लिए साल 2024 कैसा रहेगा

AT SVG latest 1
gettyimages dv028150 612x612 1

नया साल 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है. साल की शुरुआत में शुक्र बुध मंगल वृश्चिक राशि के सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे. 

scorpio 6751376 1280

आइए जानते हैं कि साल 2024 वृश्चिक वालों के लिए कितना शुभ रहेगा और कितना अशुभ. 

Untitled design 2023 12 22T150100.460

पंसदीदा नौकरी में टिके रहने से वृश्चिक वाले लाभ पाएंगे. अगस्त से अक्टूबर में नौकरी में पदौन्नति प्राप्त होगी. व्यापार में आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा. मई माह में नया काम शुरू कर सकते हैं. 

करियर-कारोबार

gettyimages 1094011598 612x612 1

खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. वर्ष की शुरुआत में आत्मसम्मान भी प्राप्त होगा और व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी. 

gettyimages 1182668850 612x612 1

साल की शुरुआत में आर्थिक लाभ की संभावना बन रही है. अगस्त और नवंबर माह में धन लाभ हो सकता है. लेकिन, खर्चे बने रहेंगे. धन निवेश से भी बचना होगा. 

आर्थिक स्थिति

mother 3997967 1280 1

साल की शुरुआत में परिवारिक जीवन में थोड़ी परेशानी आ सकती हैं. परिवारवालों की सेहत भी बिगड़ सकती है. लेकिन, अगस्त के बाद जीवन खुशहाल हो जाएगा. 

परिवार

love 2055372 1280

प्रेम के मामले में ये साल बेहद अनुकूल रहने वाला है. पार्टनर के साथ रिश्ते में मन मुटाव हो सकता है. लेकिन, साल के अंत में प्रेम विवाह होने की संभावना भी बन रही है. 

प्रेम और विवाह

Mental health 07

सेहत के मामले में वृश्चिक वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा. फरवरी मार्च में पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है, साथ ही कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. 

सेहत