नया साल 2024 शुरू होने वाला है. 2024 की शुरुआत में सूर्य और शनि की युति बनने वाली है, जिसका कुछ राशियों पर बरा असर होगा.
ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य और शनि शत्रु ग्रह हैं और जब भी ये ग्रह एकसाथ आते हैं तो कुछ राशियों को इसके बुरे परिणाम झेलने पड़ते हैं.
कर्क- सूर्य-शनि की युति कर्क राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव से गुजरना पड़ेगा.
धन का नुकसान हो सकता है. नया कार्य शुरू करने वाले फिलहाल इसे टाल दें. शनि-सूर्य की युति खत्म होने के बाद ही इसे प्रारंभ करें.
कन्या- शनि-सूर्य की युति कन्या राशि वालों के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती है. घर-परिवार में वाद-विवाद हो सकता है.
कोर्ट कचहरी के मामले में असफलता हाथ लग सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. रोग, दुर्घटनाओं से समस्या बढ़ सकती है.
मीन- शनि-सूर्य की युति आपका फिजूल खर्च बढ़ाने वाली है. बेवजह का तनाव हो सकता है. व्यापार में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
इस दौरान पैसा उधार देने से बचें. धन हानि के अलावा, स्वास्थ्य, करियर और पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है.