साल 2024 में जरूर बदलें ये दो आदतें, सद्गुरु ने दी काम की सीख

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव जीवनशैली को लेकर लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने नए साल 2024 में लोगों को अपनी दो आदतें बदलने के लिए कहा है. आइए जानते हैं कि वो दो आदतें कौन हैं.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि पहला रेजोल्यूशन यह लीजिए कि जो भी आपका सबसे पसंदीदा फूड है. उसे इस साल नहीं खाएंगे.

दूसरा रेजोल्यूशन यह लीजिए कि वह व्यक्ति जो आपको सबसे ज्यादा नापसंद है. आप उसके साथ इस साल खुशी से काम करने की आदत डालेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि इन दो रेजोल्यूशन को अगले छह महीने जोर देकर पालन करें. क्योंकि पसंद और नापसंद आप पहले ही डिसाइड कर चुके हैं, जो सही नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि क्या सही है और क्या नहीं. इस निर्णय पर आप पहले से ही पहुंच गए हैं, जबकि यह काम आपका है ही नहीं. 

सद्गुरु ने आगे कहा, यह आपका काम नहीं है कि आप बताएं कौन सही है और कौन गलत. यह दो अलग-अलग रास्तों की तरह हैं.

कोई काम हम किसी के साथ कर सकते हैं और किसी के साथ नहीं कर सकते हैं. लेकिन यह निर्णय देने का हक आपका नहीं है कि क्या सही है और क्या गलत.