नया साल 2024 बिल्कुल नजदीक है. नया साल शुरू होते ही हर घर में नए साल का कैलेंडर जरूर लगाया जाता है.
Credit: Getty Images
वास्तु शास्त्र में नया कैलेंडर लगाने की सही दिशा और नियम बताए गए हैं. कहते हैं कि घर की एक खास दिशा में कैलैंडर लगाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.
नए साल का कैलेंडर लगाने के लिए घर की पश्चिम दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है, क्योंकि वास्तु के अनुसार यह प्रवाह की दिशा है.
Credit: Getty Images
घर की इस दिशा में कैलेंडर लगाने से धन का प्रवाह बना रहता है. आय के स्रोत बढ़ते हैं और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती है.
Credit: Getty Images
घर की उत्तर दिशा में कैलेंडर के साथ प्रकृति, झरना या बहती नदी की तस्वीर लगाना मंगलमयी और कल्याणकारी माना जाता है.
Credit: Getty Images
आप चाहें तो उत्तर दिशा में कैलेंडर लगा सकते हैं. यह दिशा भगवान कुबेर की दिशा होती है और यहां कैलेंडर रखने से धन-दौलत बढ़ती है.
वास्तु के अनुसार, धन हानि और स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए नए साल का कैलेंडर दक्षिण दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए.
नए साल का कैलेंडर दरवाजे के पीछे या किसी खिड़की के आस-पास भी नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर कैलेंडर लगाने से उन्नति में बाधा आती है.
Credit: Getty Images