कैंची धाम से लौटते समय जरूर लाएं ये चीजें, मिलेगा नीम करोली बाबा का आशीर्वाद

15 June 2025

aajtak.in

उत्तराखंड में कई धार्मिक तीर्थ स्थल है, जिनमें से एक कैंची धाम है. यह पवित्र धाम महान संत नीम करोली बाबा को समर्पित है.

हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए यहां पहुंचते हैं. बाबा की शिक्षाएं आज भी दुनिया भर में लोगों को जीवन की राह दिखा रही हैं.

मान्यता है कि कैंची धाम की यात्रा तभी पूर्ण मानी जाती है जब श्रद्धालु वहां से कुछ विशेष वस्तुएं अपने साथ लेकर लौटें. 

ये चीजें सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली लाने वाली मानी जाती हैं.

कैंची धाम का प्रसाद अत्यंत पवित्र और चमत्कारी माना जाता है. श्रद्धालु मानते हैं कि इसमें बाबा का आशीर्वाद समाया होता है. इसे घर लाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

आश्रम का प्रसाद

यहां की मिट्टी को हनुमान जी और बाबा की शक्ति का प्रतीक माना जाता है. भक्त इसे घर ले जाकर अपने मंदिर में रखते हैं. मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

पवित्र मिट्टी

बाबा की तस्वीर को घर में स्थापित करना शुभ मानी गई है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है. 

नीम करोली बाबा की तस्वीर

ऐसा माना जाता है कि जो भक्त बाबा को चढ़ाया गया कंबल अपने साथ लाता है, उसके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस कंबल में बाबा का आशीर्वाद समाया होता है, जो कठिन समय में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है.

बाबा को चढ़ाया गया कंबल