21 Apr 2025
Aajtak.in
कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा को 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार कहते थे.
उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. बाबा ने कहा था कि मोटी कमाई के बावजूद भी 3 तरह के लोग गरीब ही रह जाते हैं.
नीम करोली बाबा के अनुसार, सांसारिक या भौतिक सुखों की चाहत रखने वाला व्यक्ति वास्तव में कभी धनवान नहीं बन पाता है.
Getty Images
ऐसे लोग हमेशा मोह-माया के जाल में फंसे रहते हैं और गैर-जरूरी चीजों पर पैसा खर्च करते हैं. ऐसे लोग बहुत मुश्किल से धन का संचय कर पाते हैं.
नीम करोली बाबा कहते थे कि दान-पुण्य न करने की प्रवृति व्यक्ति को हमेशा गरीब बनाकर रखती है. आर्थिक मोर्चे पर कभी पनपने नहीं देती.
दूसरों की मदद करने में हिचकिचाने वाले लोग कभी भी मां लक्ष्मी की कृपा के पात्र नहीं बन पाते है और गरीबी में जीवन व्यतीत करते है.
बेईमानी से धन कमाने वाले लोग भी कभी अमीर नहीं बन पाते हैं. ऐसे लोगों के पास कुछ समय के लिए धन आता जरूर है, लेकिन एक दिन चला भी जाता है.
Getty Images
नीम करोली बाबा कहते थे कि गलत तरीके से पैसा अर्जित करने वाले निश्चित ही एक न एक दिन कंगाल होकर रहते हैं.