नीम करोली बाबा ने क्यों कहा था- 'सपने में पितृ दिखें तो आते हैं अच्छे दिन'

25 Mar 2025

AajTak.in

हिंदू धर्म में पितृ पूजन का खास महत्व बताया गया है. कहते हैं कि पितृ अगर प्रसन्न हों तो इंसान पर कभी कोई संकट नहीं आता है.

हनुमान जी का अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा ने पितरों को लेकर एक बड़ी ही दिलचस्प बात कही थी.

नीम करोली बाबा का कहना था कि सपने में पितरों का आना, इंसान का अच्छा टाइम शुरू होने का इशारा होता है. ऐसे सपनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Getty Images

नीम करोली बाबा कहते थे कि वो लोग बड़े भाग्यवान होते हैं, जिन्हें सपने में पितरों के दर्शन होते हैं. इसका मतलब है कि आप पर पितरों की दया दृष्टि बनी हुई है.

Getty Images

सपने में पितरों के दिखने का अर्थ है कि आपको किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. या आपको कोई रुका हुआ काम बनने वाला है.

यह धनधान्य की प्राप्ति का संकेत भी हो सकता है. या हो सकता है कि आपको कोई ऐसा शुभ समाचार मिल जाए, जिससे आपका जीवन ही बदल जाए.

हालांकि इसमें पितरों के भाव या मुद्रा पर भी ध्यान देना जरूरी है. यदि पितृ आपको हंसते हुए या शांत मुद्रा में दिखाई दें तो समझ लें आपकी किस्मत चमकने वाली है.

इन बातों का रखें ख्याल

Getty Images

वहीं, सपने में रोते हुए पितृ दिखना अशुभ समझा जाता है. यह आप पर कोई संकट आने का इशारा हो सकता है. इसलिए पितृ रोकर आपको आगाह करते हैं.

Getty Images