15 May 2025
aajtak.in
नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उनकी दिव्य शक्तियों और आध्यात्मिक ज्ञान के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी हैं.
Credit: Credit name
बाबा की कही हर बात आज भी जीवन में रोशनी की तरह रास्ता दिखाती है. नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता तब आती है जब वह तीन खास बुरी आदतों का शिकार हो जाता है.
अगर इन आदतों पर नियंत्रण पा लिया जाए, तो जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन निश्चित है.
बाबा कहते थे कि इंसान को मोह-माया में नहीं उलझना चाहिए. जो व्यक्ति हर समय भौतिक सुख-सुविधाओं के पीछे भागता है, वह कभी संतुष्ट नहीं हो सकता.
लालच और लोभ उसके जीवन की ऊर्जा को नष्ट कर देते हैं. ऐसे लोग न तो धन जोड़ पाते हैं और न ही कमाया हुआ धन टिकता है.
नीम करोली बाबा का मानना था कि फिजूल खर्च करने वाला व्यक्ति कभी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं बन सकता. जरूरत से ज्यादा खर्च न केवल धन को खत्म करता है, बल्कि आने वाले समय के लिए मुश्किलें भी खड़ी करता है.
बाबा के अनुसार, अगर धन गलत रास्तों से कमाया गया है तो वह सुख की जगह सिर्फ तनाव और अशांति देता है. ऐसे धन में कभी बरकत नहीं होती.
बाबा के अनुसार, ईमानदारी और मेहनत से कमाया गया धन ही जीवन को स्थिरता और सुकून देता है.