नीम करोली बाबा कह गए, इन 3 चीजों का त्याग करने से आदमी होता है धनवान

9 Nov 2024

AajTak.In

नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है. अपनी दिव्य शक्तियों के कारण वो बहुत लोकप्रिय हुए हैं.

लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं और आज भी उनके बताए रास्तों पर चल रहे हैं. बाबा ने जीवन में सफलता, संपन्नता पाने के कुछ खास उपाय बताए हैं.

नीम करोली बाबा ने कहा था कि अगर इंसान तीन खास चीजों का त्याग कर दे तो उसके जीवन में इतनी संपन्नता और खुशियां आएंगी कि वो संभाली नहीं जाएंगी.

Getty Images

व्यक्ति जीवन में भले ही कितनी भी ऊंचाई पर चला जाए, लेकिन उसे कभी किसी चीज को पाने का अहंकार मन में नहीं पालना चाहिए.

अहंकार

Getty Images

नीम करोली बाबा कहते थे कि इंसान की हर उपलब्धि, सफलता के पीछे भगवान होता है, इसलिए उस चीज का श्रेय लेकर कभी अहंकार न पालें.

नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में सांसारिक दुनिया का मोह नहीं रखना चाहिए. ऐसी चीजें अक्सर इंसान को कामयाबी की तरफ बढ़ने से रोकती हैं.

सांसारिक मोह

Getty Images

कई बार तो लोगों को सांसारिक मोह से इतना लगाव हो जाता है कि वो धर्म, ईश्वर, आस्था और संतों से ही नहीं जुड़ पाते हैं.

नीम करोली बाबा मानते थे कि क्रोध और अपमान का भाव मन में रखने वाले कभी कामयाबी की सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं. ऐसे लोग हमेशा पीछे रह जाते हैं.

क्रोध-अपमान

Getty Images

बाबा का कहना था कि व्यक्ति को हमेशा मन में दया और चिंता का भाव रखना चाहिए. अपने आस-पास जरूरतमंदों की मदद जरूर करें.