13 Feb 2025
Aajtak.in
20वीं सदी के महान संतों में शुमार नीम करोली बाबा की दिव्य शक्तियों से पूरी दुनिया वाकिफ है. लोग उन्हें हनुमान का अवतार मानते थे.
नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज के दौर में भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. उन्होंने सफलता के मार्ग पर इंसान के पीछे छूट जाने का कारण भी बताया था.
नीम करोली बाबा ने कहा था कि जिन लोगों में साहस की कमी होती है और जो विकट परिस्थितियों से घबराते हैं. ऐसे लोगों को कभी कामयाबी नहीं मिलती.
Getty Images
परेशानियों से घबराने वाला व्यक्ति जोखिम होने पर सफलता के रास्ते में कदम आगे नहीं निकालता और सब कुछ भाग्य के भरोसे छोड़ देता है.
बाबा के अनुसार, क्रोध और अहंकार इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है. ऐसे लोग धैर्य और संयम के अभाव में हमेशा गलत निर्णय लेते हैं.
Getty Images
मनुष्य का मन चंचल होता है. इसलिए इसे काबू करके रखना जरूरी है. अनियंत्रित मन इंसान को लक्ष्य से भटका देता है. ऐसा व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पाता.
Getty Images
कुछ लोग जीवनभर दूसरों पर निर्भर रहते हैं. यह सहारा ही इंसान को कमजोर बनाता है. अपने कर्म पर भरोसा करने वाले लोग ही सफलता पाते हैं.
Getty Images
सफलता के मार्ग पर चलते हुए इंसान कई बार गलतियां करता है. जो लोग इन गलतियों से सबक नहीं लेते, उन्हें जीवन में कभी कामयाबी नहीं मिलती.
Getty Images