नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले सपने में दिख जाती हैं ये 3 चीजें

नीम करोली बाबा की गिनती 20वीं सदी के सबसे महान संतों में होती है. नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते थे.

नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान के अच्छे दिन आने से पहले उसे पांच संकेत दिखाई देते हैं. इन संकेतों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Credit: Getty Images

पितरों का स्वप्न दर्शन इंसान के अच्छे दिन आने का इशारा होते हैं. नीम करोली बाबा के अनुसार, वो लोग बड़े भाग्यवान होते हैं, जिनके सपने में पितृ दर्शन देते हैं.

पितृ

Credit: Getty Images

सपने में पितरों के दिखने का अर्थ है कि आपको किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. या आपको कोई रुका हुआ काम बनने वाला है.

Credit: Getty Images

सपने में पक्षियों का दिखना या उनका घर के द्वार पर आना बहुत अच्छा और शुभ संकेत होता है. खासतौर से गौरैया या चिड़िया का दिखना शुभ होता है.

चिड़िया

सपने में पक्षी का दिखना निजी जीवन और करियर में अनुकूल परिस्थितियां बनने का संकेत देता है. ऐसे लोग तरक्की के मोर्चे पर बड़ी उड़ान भरते हैं.

यदि सपने में साधु-संतों के दर्शन हो जाएं तो समझ लें आपकी सोई तकदीर जागने वाली है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में चल रही दिक्कतें समाप्त होने वाली हैं.

साधु-संत

सपने में संतों के आने का मतलब यह है कि आप पर भगवान की विशेष कृपा हो रही है. ऐसा सपना भविष्य में तरक्की और लाभ का संकेत भी माना जाता है.