हनुमान भक्त नीम करोली बाबा की कई सीख इंसान का भविष्य बदल सकती हैं.
बाबा नीम करोली की सीख मानकर न सिर्फ इंसान धनवान हो जाता है बल्कि लगातार तरक्की करता है.
बाबा नीम करोली कहते हैं कि मनुष्य जीवन में दुख-सुख आते जाते रहे हैं. दुख का रोना कभी नहीं रोना चाहिए.
बाबा कहते हैं कि दुख का रोना रोने से अच्छा जो हुआ उससे सीख लेकर आगे बढ़ो जिससे गलती फिर न हो.
बाबा नीम करोली कहते हैं कि जो इंसान भूतकाल को ध्यान में रखते हुए भविष्य की सोचता है वह सफल हो जाता है.
बाबा नीम करोली के अनुसार, ऐसे इंसान को आसमान में ऊंचाइयां छूने से कोई नहीं रोक सकता है.
वहीं बाबा नीम करोली कहते हैं कि इस जन्म में कर्म व्यक्ति के दुख और सुख का कारण बनते हैं.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान के बुरे कर्म उसे हमेशा परेशानियों में ही डालते हैं. इसलिए बुरा न करें.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि सबसे साथ अच्छे कर्म करें, कर्म प्रधान करें, भाग्य खुद-खुद आपका साथ देगा.