बाबा नीम करोली के अनुसार, जो इंसान बेवजह धन को बर्बाद करता है वह कभी अमीर नहीं बन सकता है.
नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान को दिखावे के चक्कर में कभी धन की बर्बादी नहीं करनी चाहिए.
जो लोग फिजूलखर्ची की जगह बचत पर ध्यान देते हैं उन पर लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं.
वहीं नीम करोली बाबा कहते हैं कि धनवान वही इंसान बन सकता है जो पैसों की उपयोगिता को समझता हो.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि अमीर होने का मतलब सिर्फ धन को जमा नहीं करना है, बल्कि ठीक जगह खर्च करना है.
धन का उपयोग हमेशा किसी की मदद के लिए ही करना चाहिए. इससे घर में धन आगमन बढ़ता है.
वहीं नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को समय-समय पर धार्मिक कार्यों के लिए धन खर्च करना चाहिए.
बाबा नीम करोली के अनुसार, धार्मिक कार्यों में जितना धन खर्च करोगे वो डबल होकर वापस लौट जाएगा.
जो लोग सिर्फ अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करते हैं वह धनवान होकर भी गरीब जैसे होते हैं.