नीम करोली बाबा ने बताया हनुमान चालीसा को महामंत्र, मिलेगा हर मुश्किल का समाधान

07 June 2025

aajtak.in

नीम करोली बाबा, जिन्हें हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है, आधुनिक भारत के सबसे प्रभावशाली और पूजनीय संतों में से एक हैं.

नीम करोली बाबा का जीवन सादगी, सेवा और भक्ति का प्रतीक रहा है.

उन्होंने अपने चमत्कारों और आध्यात्मिक ज्ञान से न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में लाखों श्रद्धालुओं के हृदय में विशेष स्थान बना लिया.

बाबा हमेशा श्रीराम नाम का जाप करते रहते थे और लोगों का मानना था कि वे स्वयं हनुमान जी के अवतार हैं. 

वे कहते थे कि हनुमान चालीसा एक महामंत्र है- ऐसा मंत्र जो जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और दुर्भाग्य से मुक्ति दिलाने में सक्षम है.

उनकी मान्यता थी कि यदि कोई व्यक्ति श्रद्धा और नियमितता के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करे, तो उसके जीवन से बड़े से बड़ा कष्ट भी दूर हो सकता है. 

बाबा कहते थे कि हनुमान चालीसा पढ़ने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि व्यक्ति धनवान बनता है और उसका जीवन सुखमय होता है.

ऐसा भी माना जाता है कि नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल में 108 हनुमान मंदिरों का निर्माण करवाया था, जिनमें सबसे प्रसिद्ध है कैंची धाम. यह स्थान आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है.