मान लें नीम करोली बाबा की ये 2 बातें, पैसों से भर जाएगी जेब

नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को धन की सही उपयोगिता के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

अगर किसी इंसान के पास धन की प्रचुरता है, सिर्फ इसी वजह से उसे धनवान मान लेना ठीक नहीं होता है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, ऐसे धन और धनवान का कोई लाभ नहीं है, जो किसी जरूरतमंद के काम न आ सके.

नीम करोली बाबा के अनुसार, हर इंसान का कर्तव्य बनता है कि वह अपने धन का इस्तेमाल पहले जरूरतमंदों के लिए करे.

वहीं नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को दान करना चाहिए. जरूरतमंदों में धन का वितरण करना चाहिए.

नीम करोली बाबा के अनुसार, धन के कोष अगर आप खाली नहीं करेंगे तो कैसे फिर से भरेंगे.

अगर धन को सिर्फ जमा करके रख दिया जाए तो निश्चित तौ पर वह एक न एक दिन खत्म हो ही जाता है.

अगर मन में सहायता का भाव नहीं है और सिर्फ धन संचरण करते जा रहे हैं तो आप लंबे समय तक धनवान नहीं रहेंगे.

अगर आप किसी जरूरतमंद के लिए धन का कोष खाली करेंगे तो ईश्वर की महिमा से वह फिर भर जाएगा.