नीम करोली बाबा कह गए, इंसान को कामयाबी से दूर ले जाती हैं ये 4 बुरी आदतें

12 Aug 2025

PC: AI Generated

नीम करौली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम में रोजाना हजारों भक्त उनके दर्शन करने और मार्गदर्शन पाने पहुंचते हैं.

PC: AI Generated

ऐसी मान्यताएं हैं कि नीम करोली बाबा के विचार अपनाने से न केवल जीवन को सही दिशा मिलती है, बल्कि कार्यों में सफलता भी मिलती है.

PC: AI Generated

बाबा के अनुसार, कुछ बुरी आदतें इंसान की प्रगति में बड़ी रुकावट बनती हैं. इसलिए इनका त्याग कर देना ही उचित होता है.

PC: AI Generated

अगर आप भी जीवन में ठहराव या असफलता महसूस कर रहे हैं, तो इन आदतों को आज ही छोड़ दें.

PC: AI Generated

गुस्से में लिए गए निर्णय अक्सर गलत साबित होते हैं और काम अधूरे रह जाते हैं. इसलिए हर बड़े निर्णय से पहले मन को शांत करें और सोच-समझकर कदम बढ़ाएं.

1. गुस्से में फैसला लेना

PC: AI Generated

मेहनत से कमाया धन और सुख स्थायी होता है, लेकिन लालच इंसान को पीछे धकेल देता है. लालच से बचें और संतोष के साथ आगे बढ़ें. 

2. लालच करना

PC: AI Generated

अशांत मन वाला व्यक्ति न तो सही सोच पाता है, न सही निर्णय ले पाता है. इसलिए मन को शांत और स्थिर रखना सफलता की कुंजी है. 

3. अशांत मन

PC: AI Generated

घमंड इंसान को सही मार्गदर्शन से वंचित कर देता है और रिश्तों को कमजोर बनाता है. विनम्र रहें, तभी लोग आपके साथ खड़े रहेंगे और सफलता आपके कदम चूमेगी. 

4. घमंड करना

PC: AI Generated