मीन राशि में बुध-शुक्र की युति से बनेगा नीचभंग राजयोग, इन 3 राशियों की पलट जाएगी किस्मत

27 FEB 2025

aajtak.in

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह के गोचर से हर किसी पर कोई न कोई प्रभाव जरूर पड़ता है. इन घटनाओं का देश और दुनिया पर भी असर पड़ता है.

दरअसल, 27 फरवरी यानी आज बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे और उसी समय शुक्र भी अपनी उच्च अवस्था में मीन राशि में प्रवेश करेगा. 

मीन राशि में बुध-शुक्र की इस युति से नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा. यह राजयोग हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. 

नीचभंग राजयोग से वृषभ वालों का अच्छा समय शुरू होगा. करियर में तरक्की पाएंगे. बुध की कृपा से आर्थिक लाभ होगा. 

वृषभ

वृषभ वालों की सेहत में भी सुधार होगा.  सैलरी बढ़ने का योग बन रहा है. और लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

नीचभंग राजयोग सिंह वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. वित्तीय लाभ होगा और कई बिजनेस डील में मुनाफा भी होगा. निवेशों से लाभ उठा सकते हैं. सफलता की नई योजनाएं तैयार कर सकते हैं.

सिंह

नीचभंग राजयोग कुंभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जीवन में सुख-समृद्धि में इजाफा होने लगेगा. प्रॉपर्टी खरीदने से भी फायदा होगा. आय भी बढ़ सकती है.

कुंभ

कुंभ वाले कार्यों में अच्छा परिणाम पाएंगे. किसी नई यात्रा पर भी जा सकते हैं.  स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.