इन दिनों में भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजा करते हैं. देवी मां को भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
नवरात्रि के दौरान कई वास्तु उपायों को अपना कर घर में सुख, समृद्धि और शांति लाई जा सकती है.
नवरात्रि में घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान जरूर बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.
नवरात्रि के दिनों में सुख और समृद्धि के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर आम और अशोक के पत्तों की तोरण यानी माला बनाकर बांधे.
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन होता है. वे अपने भक्तों के कष्टों को दूर करती है. इसलिए इन दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ रहता है. तुलसी के पौधे को घर के उत्तर-पूर्व या ईशान कोण में लगाने से रोग-दोष दूर रहता है.
नवरात्रि के दिनों में अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसलिए प्रतिदिन अखण्ड ज्योति को जलाएं.
इन सभी वास्तु उपायों को अपना कर भक्त अपने जीवन में धन-वैभव और सुख-शांति ला सकते हैं.