navratri 2023 1

नवरात्रि में बदलेगी शनि की चाल, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

AT SVG latest 1

10 OCT 2023

pexels pho 1696758563

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. बड़े संयोग की बात है कि इसी दिन शनि का नक्षत्र परिवर्तन भी होने जा रहा है.

shani vakri 2023

15 अक्टूबर को वक्री शनि धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नवरात्रि पर शनि का नक्षत्र परिवर्तन एक बेहद दुर्लभ संयोग है.

pexels pho 1696758470

ज्योतिषविदों का कहना है नवरात्रि और शनि नक्षत्र परिवर्तन के संयोग में लोगों को 5 गलतियां करने से बचना होगा.

1. इस दिन भूलकर भी लोहे का सामान न खरीदें. लोहे को शनि धातु माना जाता है. इसे खरीदने से भगवान नाराज हो जाते हैं.

2. शनि से जुड़ी चीजें जैसे कि सरसों का तेल, उड़द की दाल या काले तिल न खरीदें. हालांकि आप इन चीजों का दान कर सकते हैं.

3. नवरात्रि और शनि नक्षत्र परिवर्तन के संयोग में नमक खरीदने की गलती न करें. यह छोटी सी गलती बड़े कष्ट लेकर आ सकती है.

4. इस दिन लहसुन, प्याजा, मांस, मछली या शराब का सेवन बिल्कुल न करें. नवरात्रि के पवित्र दिनों में भी इन चीजों से परहेज करें.

5. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. इसलिए इस दिन किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति को न सताएं.