नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ? 

By: Pooja Saha 7th October 2021

नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. 

मां दुर्गा को खुश करने के लिए नौ दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दिनों में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है...

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. उन्हें पीला रंग पसंद है इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. चूंकि माता का प्रिय रंग हरा है, इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना अच्छा रहता है. 

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन भूरे रंग और नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

नवरात्रि के चौथे दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहने जाते हैं.

नवरात्रि का 5वां दिन मां कात्यायनी का होता है. उन्हें लाल रंग काफी भाता है. इसलिए इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

नवरात्रि के छठे दिन कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

नवरात्रि के सातवें दिन मां महागौरी का पूजन किया जाता है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

नवरात्रि के 8वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना होती है. इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...