02 Oct 2024
By: Aajtak.in
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 03 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इसका समापन दशहरा यानी 12 अक्टूबर 2024 को होगा.
Credit: AI
हिंदुओं के लिए, नवरात्रि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाला एक कलरफुल सेलिब्रेशन है, जिसमें भक्त मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं.
Credit: AI
भक्त नौ दिनों पर व्रत/उपवास रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन विशेष रंग पहनने का अपना महत्व और मूल्य होता है?
Credit: AI
नवरात्रि के अलग-अलग दिन दौरान विशेष रंग पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि प्रत्येक रंग का एक अलग आध्यात्मिक अर्थ होता है. चलिए जानते हैं.
Credit: AI
नवरात्रि के पहले दिन भक्त शैलपुत्री माता की पूजा करते हैं, जो पहाड़ की बेटी देवी पार्वती हैं. इस दिन भक्तों को नारंगी/ ऑरेंज या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
Credit: AI
नवरात्रि का दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी को समर्पित है, जो देवी पार्वती का अविवाहित रूप है. दूसरे दिन हरा/सफेद रंग के कपड़े पहनने को कहा जाता है.
Credit: AI
तीसरे दिन माता के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जाती है. उनका नाम उनके माथे पर आधे चंद्रमा से लिया गया है. इस दिन का रंग भूरा है.
Credit: AI
नवरात्रि का चौथा दिन इस ब्रह्मांड की निर्माता देवी कुष्मांडा को समर्पित है. इस दिन नारंगी रंग पहनना चाहिए.
Credit: AI
स्कंदमाता देवी दुर्गा का पांचवां रूप है, जो दो संस्कृत शब्दों - स्कंद (युद्ध के देवता) और माता से मिलकर बना है. इस दिन सफेद रंग पहनना चाहिए.
Credit: AI
देवी दुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी है. वह दुर्गा के उग्र रूप से जुड़ी है और इस दिन का रंग लाल है.
Credit: AI
नवरात्रि का सातवां दिन देवी कालरात्रि को समर्पित है. उन्हें देवी दुर्गा के विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है. उन्हें काली, भद्रकाली, चंडी और चामुंडा भी कहा जाता है. इस दिन रॉयल ब्लू रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
Credit: AI
महागौरी देवी दुर्गा का आठवां रूप है, जिनकी पूजा अहष्टमी तिथि को की जाती है. नवरात्रि के इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने शुभ होते हैं.
Credit: AI
देवी दुर्गा का नौवां रूप मां सिद्धिदात्रि हैं. यह देवी शक्ति और ध्यान संबंधी शक्तियों की दाता है. इस दिन हरा या बैंगनी रंग पहनना अच्छा होता है.
Credit: AI