सूर्य ग्रहण के साए में शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, इन 3 राशियों की पलट जाएगी किस्मत

साल का पहला सूर्य ग्रहण कुछ दिन बाद लगने जा रहा है. जिसकी तारीख है 8 अप्रैल. इस दिन सोमवार है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.  

सूर्य ग्रहण के दिन ही चैत्र अमावस्या का संयोग भी बनने जा रहा है. साथ ही सूर्य ग्रहण के अगले दिन चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी. 

9 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाएगी. नवरात्रि में माता दुर्गा के 9 रूपों की उपासना की जाती है. 

सूर्य ग्रहण इस बार 8 अप्रैल को रात 9:12 मिनट पर शुरू हो जाएगा और इसका समापन 9 अप्रैल को रात 1:20 मिनट पर होगा.

दरअसल, सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पर बिल्कुल असर नहीं पड़ेगा. नवरात्रि वाले दिन ठीक तरीके से घटस्थापना की जा सकेगी.

सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पर असर

क्योंकि सूर्य ग्रहण का समापन रात में 1:20 पर होगा और जिसके कारण नवरात्रि पर ग्रहण का कोई असर नहीं होगा. साथ ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी.   

चलिए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है. 

मेष वालों के लिए ये नवरात्रि बहुत ही शुभ मानी जा रही है. जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. मान-सम्मान प्राप्त होगा. व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होगी. धन का आगमन होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. 

मेष

नवरात्रि से कर्क वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. व्यापारी पक्ष को विशेष लाभ होगा. रिश्ते भी मजबूत हो जाएंगे. 

कर्क

नवरात्रि से मीन वालों की सेहत में सुधार होगा. आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे. विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ेगी.  

मीन