surya grahan navratri 2023

सूर्य ग्रहण के बाद शुरू शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना से पहले घर में जरूर करें ये एक काम

AT SVG latest 1

15 OCT 2023

g7f7811242 1697292753

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के बाद व्रत पूजन प्रक्रिया शुरू होगी.

surya grahan 675

चूंकि बीती रात सूर्य ग्रहण लगा था, इसलिए शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना करने से पहले घर में एक विशेष काम जरूर कर लें.

kitchen cleaning getty 4

मध्य रात्रि में सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सुबह जल्दी जागें और पूरे घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. गंगाजल छिड़कें.

घटस्थापना से पहले करें ये काम

tulsi plant new

फिर स्नानादि के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें और तिल व चने की दाल का दान करें.

image

इसके बाद चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं और उस पर देवी की प्रतिमा स्थापित करें. बगल में देवी के नाम का कलश स्थापित करें.

kalash 1

कलश के लिए आम की पत्तियां, अक्षत, सुपारी, नारियरल, चांदी का सिक्का, लाल चुनरी, कलावा और दूर्वा घास का इंतजाम पहले से रखें.

kalash 4

नवरात्रि की घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में करना उत्तम माना जाता है. यह मुहूर्त आज सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा.

घटस्थापना से पहले करें ये काम

kalash 3

इससे पहले सुबह 10.24 बजे तक वैधृति योग और चित्रा नक्षत्र का संयोग रहेगा. इस संयोग में नवरात्रि की घटस्थापना नहीं की जाती है.