कल से शुरू हो रहे हैं नौतपा, नौ दिनों तक भूल से न करें ये काम

24 May 2025

aajtak.in

25 मई यानी कल नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य का प्रवेश रोहिणी नक्षत्र में होता है और जब भी सूर्य इस नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उसे नौतपा कहते हैं.

नौतपा का मतलब होता है नौ सबसे गर्म दिन. यानी 25 मई से 2 जून 2025 तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है.

नौतपा का जिक्र स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में भी मिलता है. माना जाता है कि इस दौरान सूर्यदेव अपनी किरणों से धरती को शुद्ध करते हैं. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, नौतपा के दौरान कुछ गलतियों से भी सावधान रहना चाहिए.

नौतपा के दौरान मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए. और न भोजन में बैंगन का प्रयोग करना चाहिए.

इसके अलावा, नौतपा के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए जैसे हवन वगैरह.

साथ ही, नौतपा के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. जैसे- विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि.

इसके अलावा, नौतपा का संबंध सूर्य से होता है इसलिए इस दौरान सूर्य से संबंधित वस्तुओं का अनादर नहीं करना चाहिए. जैसे-सोना, केसर आदि.

नौतपा के दौरान अगर घर पर कोई जरूरतमंद कुछ मांगने आए तो उस व्यक्ति को खाली हाथ न भेंजे. बल्कि, कुछ न कुछ दान जरूर करें.