1 July 2025
aajtak.in
जुलाई का महीना आज से शुरू हो चुका है. इस महीने की शुरुआत देवशयनी एकादशी, चातुर्मास, भौम प्रदोष व्रत और सावन से होने जा रही है.
ज्योतिषियों के अनुसार, जुलाई का महीना ग्रह गोचर और नक्षत्र परिवर्तन के नजरिए से भी बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि इस माह में कई बड़े ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करेंगे.
दरअसल, 6 जुलाई को सूर्य आर्द्रा से निकलकर पुनर्वसु नक्षत्र में जाएंगे, 23 जुलाई को मंगल उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में जाएंगे, 7 जुलाई को बुध अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, 20 जुलाई को शुक्र मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 6 जुलाई को केतु का पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर होगा.
जुलाई में इन सभी ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन होना कुछ राशियों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है.
वृषभ वालों को करियर के क्षेत्र में और वित्तीय क्षेत्र में लाभ होने की संभावान बन रही है. सैलरी में बढ़ोतरी पा सकते हैं और साथ ही पैसों कमाने के अन्य मार्ग प्राप्त होंगे. जिससे भविष्य में फायदा होगा.
जुलाई के सभी नक्षत्र परिवर्तन मिथुन वालों को करियर में सकारात्मक परिणाम देंगे. पैसा बचाने में भी सफल रहेंगे. आर्थिक लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं.
तुला राशि वालों के आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस में निवेश से फायदा मिलेगा. आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा.
जॉब कर रहे लोगों के लिए ये समय उत्तम माना जा रहा है. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट भी हो सकता है. मान-सम्मान भी पाएंगे. पैसा जोड़ने के लिए ये महीना बहुत ही अच्छा माना जा रहा है.