नाग पंचमी पर कल इस मुहूर्त में करें पूजन, जानें उपासना विधि और महत्व

28 July 2025

PC: AI Generated

सनातन धर्म में नाग पंचमी श्रद्धा और आस्था का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा और शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

PC: AI Generated

साथ ही घर में धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि का वास होता है. इस दिन की पूजा से ग्रह दोष, विशेष रूप से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. इस साल ये पर्व 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को मनाया जाएगा.

PC: AI Generated

नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 29 जुलाई की सुबह 06:14 से 08:51 तक रहेगा. इस मुहूर्त में नाग देवता की पूजा से विशेष लाभ मिलेगा.

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त 2025 

PC: AI Generated

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें. सूर्य देव को जल चढ़ाकर घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

नाग पंचमी पूजा विधि 

PC: AI Generated

उसके बाद मंदिर में चौकी पर कपड़ा बिछाकर नाग देवता की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. चावल, रोली, हल्दी अर्पित करें और दीपक जलाकर पूजा करें. 

PC: AI Generated

फिर मंत्र जाप करें, व्रत कथा पढ़ें या सुनें, आरती करें और अंत में दूध का भोग अर्पित करें.

PC: AI Generated

नाग पंचमी के दिन अनंत, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंख – इन आठ प्रमुख नागों की पूजा का विधान है.

नाग पंचमी का महत्व 

PC: AI Generated

 मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से नागों की पूजा और उन्हें दूध अर्पित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

PC: AI Generated