इन शुभ योगों में कल मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

28 July 2025

Photo: AI Generated

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को मनाया जाएगा.

Photo: AI Generated

नाग पंचमी के दिन मुख्य रूप से सांप या फिर नाग की देवता भांति पूजा-अर्चना की जाती है. नाग पंचमी के मौके पर लोग दिनभर व्रत रखते हैं, सांपों की पूजा करते हैं और दूध पिलाते हैं. 

Photo: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो, साल 2025 की नाग पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन बहुत ही सारे दुर्लभ संयोगों का निर्माण होने जा रहा है.

Photo: AI Generated

दरअसल, नाग पंचमी पर रवि योग, सौभाग्य योग, शिव योग और अभिजीत मुहूर्त का संयोग बनने जा रहा है.

Photo: AI Generated

नाग पंचमी के पावन अवसर पर नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. आइए जानते हैं कि नाग पंचमी किन शुभ योगों में मनाई जाएगी और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.

Photo: AI Generated

नाग पंचमी की तिथि 28 जुलाई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 30 जुलाई को रात 12 बजकर 46 मिनट पर होगा.

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त

Photo: AI Generated

29 जुलाई को नाग पंचमी का पूजा का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. मुहूर्त की अवधि 2 घंटे 43 मिनट की रहेगी.

नाग पंचमी का पूजन मुहूर्त

Photo: AI Generated

नाग पंचमी के दिन प्रातःकाल स्नान करने के बाद नाग देवता और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. श्रद्धालु नाग देवता को फूल, फल और मिठाई अर्पित करते हैं और उनकी विशेष पूजा करते हैं. इस दिन की पूजा से नाग देवता की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

नाग पंचमी पूजन विधि

Photo: AI Generated

साथ ही, इस दिन नाग देवता को दूध और जल भी चढ़ाएं. इससे भगवान शिव और नाग देवता दोनों प्रसन्न होते हैं.

Photo: AI Generated