28 या 29 जुलाई, कब है नाग पंचमी? जानें कैसे करें नाग देवता की पूजा

26 July 2025

Pc: Ai Generated

हिंदू धर्म में नाग पंचमी का खास महत्व है. इस दिन नाग देवता और भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है. 

Pc: Ai Generated

मान्यता है कि नाग पंचमी पर विधिपूर्वक पूजन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में चल रहे संकट खत्म हो जाते हैं.

Pc: Ai Generated

पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 28 जुलाई दोपहर 12:40 बजे से शुरू होगी और इसका समापन 29 जुलाई दोपहर 3:15 बजे होगा. उदय तिथि के अनुसार नाग पंचमी 29 जुलाई को ही मनाया जाएगी.

कब है नाग पंचमी 2025?

Pc: Ai Generated

इस नाग पंचमी पर शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ का संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन रवि योग, जो हिंदू धर्म में यह योग अत्यंत फलदायी माना गया है.

बन रहे हैं विशेष संयोग

Pc: Ai Generated

नाग पंचमी के दिन सुबह स्नान कर घर की पवित्र जगह पर नाग का चित्र बनाएं बनाएं. इसके बाद हल्दी, चावल, दूध, और दूर्वा से नाग देवता की पूजा करें. कच्चे दूध से नागों का अभिषेक करें और ॐ नमः नागाय” मंत्र का जाप करें. 

पूजन विधि

Pc: Getty images

29 जुलाई को सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस खास मौके पर इन योगों का संयोग बेहद दुर्लभ माना जा रहा है.

Pc: Ai Generated

इस साल नाग पंचमी के दिन पूजन का सबसे उत्तम समय सुबह 5:41 बजे से लेकर 8:23 बजे तक रहेगा. ऐसे में कुल 2 घंटे 43 मिनट तक पूजा का विशेष मुहूर्त रहेगा.

पूजा का शुभ मुहूर्त

Pc: Ai Generated

नाग पंचमी के दिन विधिपूर्वक नाग देवता की पूजा-अर्चना करें और शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही इस दिन गरीबों को दान को देना चाहिए.

Pc: Ai Generated