5 aug 2024
Credit: Aajtak.in
इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त, शुक्रवार को मनाई जाएगी. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. लेकिन, उन नागों की पूजा भगवान शिव के आभूषण की तरह की करें.
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. नाग पंचमी की पूजा से आध्यात्मिक शक्ति, सिद्धियां, धन प्राप्ति की जा सकती है.
कुंडली में राहु केतु की स्थिति ठीक ना हो तो इस दिन नागों की पूजा करनी चाहिए. साथ ही अगर इस दिन सांप स्वप्न में आते हों तो इस दिन नागों की पूजा अनुकूल होती है.
इस बार नाग पंचमी की तिथि 9 अगस्त को रात 12:36 मिनट पर होगा और पंचमी तिथि का समापन 10 अगस्त को रात 3:14 मिनट पर होगा.
नाग पंचमी के दिन पूजन का समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक मिलेगा. पूजन मुहूर्त 2 घंटे 40 मिनट का होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी.
नाग पंचमी पर इस बार सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण होने जा रहा है. सिद्धि योग 8 अगस्त को दोपहर 12:39 मिनट से लेकर 9 अगस्त को दोपहर 1:46 मिनट तक रहेगा.
नाग पंचमी के दिन सुबह स्नान करके शिव जी का स्मरण करें और जलाभिषेक करें. फिर उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं. उसके बाद शिवजी के गले में विराजमान नाग की पूजा करें.
फिर नाग को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें. घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं, इसकी भी पूजा करें.