nag panchami

आने वाली है नाग पंचमी, इस दिन ये एक काम करने से दूर होगा घर का आर्थिक संकट

आने वाली है नाग पंचमी, इस दिन ये एक काम करने से दूर होगा घर का आर्थिक संकट

AT SVG latest 1
naan panchami getty 1

नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को मनाई जाएगी.

Photo: Getty Images

diya 2

पंचांग के अनुसार, इस बार नाग पंचमी पर 2 अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है. इस दिन शुभ और शुक्ल योग रहेगा.

money 675 new

ऐसे में नाग पंचमी पर कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

sabdana kheer 2

1. ज्योतिषविदों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा कुल देवता के साथ करें. और उन्हें खीर का भोग लगाएं.

उपाय

door window 11

2. इस दिन धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुख्य द्वार पर गाय के गोबर में धान, दूर्वा लगाएं. ऐसा करना शुभ होता है.

naan panchami getty 8

3. नाग पंचमी पर 'नाग गायत्री' मंत्र का जाप करना भी बेहद फलदायी साबित होता है. इस मंत्र का 108 बार जाप करने से भय से मुक्ति मिलती है.

Photo: Getty Images

shiv 35

4. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और उनके गले में लिपटे वासुकी नाग की पूजा करें. ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी.

naan panchami getty 3

नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई नहीं करनी चाहिए. इस दिन नाग को दूध पिलाने की बजाए मिट्टी या धातु की प्रतिमा की पूजा करें.

न करें ये गलतियां

Photo: Getty Images