29 July 2025
PC: AI Generated
नाग पंचमी का त्योहार सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और इस साल यह तिथि 29 जुलाई को पड़ रही है.
PC: AI Generated
नाग पंचमी हिन्दू धर्म में विशेष स्थान रखती है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है.
PC: AI Generated
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन तवे पर रोटी बनाना वर्जित है. दरअसल, तवे को नाग के फन का प्रतिरूप माना गया है.
PC: AI Generated
ज्योतिष अनुसार तवा राहु ग्रह से संबंध रखता है. नाग पंचमी पर तवे का इस्तेमाल राहु के अशुभ प्रभाव को आमंत्रित कर सकता है.
PC: AI Generated
रोटी तवे पर ही बनती है, इसलिए नाग पंचमी पर रोटी बनाने से बचा जाता है. यह एक धार्मिक श्रद्धा से जुड़ा नियम है, जिसका पालन पीढ़ियों से होता आया है.
PC: AI Generated
नाग पंचमी व्रत करने और नियमों का पालन करने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन तवे का प्रयोग करने से जीवन में अकारण संकट और मानसिक तनाव बढ़ सकते हैं.
PC: AI Generated
इसलिए लोग इस दिन रसोई में विशेष सावधानी बरतते हैं. इस दिन लोग उबला हुआ भोजन, या ऐसी चीजों का सेवन करते हैं, जिनमें तवे का प्रयोग नहीं होता है. जैसे पूड़ी, खीर, मीठे चावल, नारियल, फल आदि.
PC: AI Generated
नाग पंचमी केवल एक पूजा नहीं, बल्कि सांप जैसे जीवों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है. नागों का उल्लेख अनेक धार्मिक ग्रंथों में है. भगवान शिव के गले में वासुकि नाग, भगवान विष्णु शेषनाग पर शयन करते हैं. ये संकेत हैं कि नागों को देवताओं का साथ प्राप्त है.
PC: AI Generated