31 Mar 2025
Aajtak.in
साल 2025 का चौथा महीना अप्रैल कल से शुरू हो रहा है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल इशारा कर रही है कि यह माह चार राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
Getty Images
आइए जानते हैं कि अप्रैल का महीना किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है और अगले किन जातकों को बंपर लाभ होने वाला है.
Getty Images
मेष- अप्रैल का महीना मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस महीने आपका आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा. नए संपर्कों और संचार से लाभ मिलेगा.
धनधान्य की प्राप्ति होगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. नए कामों में तेजी आएगी और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. निजी मामलों में व्यस्त रह सकते हैं.
Getty Images
कर्क- अप्रैल व्यापार और आर्थिक कामों के लिए अच्छा रहेगा. कारोबार बढ़ेगा. नए लोगों से मिलने के मौके मिलेंगे और अच्छे प्रस्ताव तेजी से आगे बढ़ेंगे.
दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. उद्यम से जुड़े लोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जरूरी मामलों में तेजी आ सकती है. काम में पेशेवर रवैया अपनाएं और सेहत का ख्याल रखें.
Getty Images
कुंभ- अप्रैल घर-परिवार और रिश्तों में खुशियां लाने वाला महीना है. घर में उमंग और उत्साह बनाए रखें और अपनों के साथ मिलकर चलें.
काम और व्यापार उम्मीद के मुताबिक रहेगा. पेशेवर रवैया मजबूत रहेगा और विरोधी शांत रहेंगे. महीने की शुरुआत में जरूरी काम जल्दी निपटाएं.
Meta/AI
मीन- अप्रैल साहसिक कामों में जुटने का महीना है. स्थानांतरण या पदोन्नति हो सकती है. काम और व्यापार उम्मीद के मुताबिक रहेगा.
परीक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी. कानूनी मामलों में भी लाभ होगा. तनाव और उलझनों से बचें.
Getty Images