money plant
logo

इस तरह लगाएं मनी प्लांट, खिंचा चला आएगा पैसा

15 February, 2022
money plant2

वास्तुशास्त्र में घर की सुख-समृद्धि के लिए लोग पेड़-पौधों का खास महत्व माना गया है. 

money plant3

वास्तु के अनुसार आर्थिक लाभ के लिए मनी प्लांट लगाते समय कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. ये दिशा धन-समृद्धि को आकर्षित करती है. 

दिशा का रखें ध्यान

money plant9

उत्तर प्रवेश द्वार पर अपने मनी प्लांट रखने से आय के नए स्रोत बनते हैं और करियर में सफलता मिलती है.

इसे कभी भी मुरझाने ना दें. इसका असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. इसे समय-समय पर पानी देते रहें. 

हमेशा पानी दें

मनी प्लांट को अगर घर के अंदर लगाया जाए तो ये अच्छी तरह से बढ़ता है. 

घर के अंदर लगाएं मनी प्लांट

हरे रंग के गमले या कांच की बोतल में लगाए गए मनी प्लांट धन को आकर्षित करते हैं. 

मनी प्लांट को किसी भी लाल रंग की सतह और लाल रंगी चीजों से दूर रखना चाहिए. इससे घर में धन का अभाव हो जाता है. 

लाल रंग से रखें दूर

मनी प्लांट अलग-अलग दिशाओं में बेतरतीब ढंग से बढ़ते हैं. इन्हें किसी बड़े गमले में लगाना चाहिए.

बड़े पॉट में लगाएं मनी प्लांट

मनी प्लांट को धन का प्रतीक माना जाता है.  इसका रंग जितना हरा होगा आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर होगी. 

रंग पर दें ध्यान
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...