वास्तुशास्त्र में घर की सुख-समृद्धि के लिए लोग पेड़-पौधों का खास महत्व माना गया है.
वास्तु के अनुसार आर्थिक लाभ के लिए मनी प्लांट लगाते समय कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. ये दिशा धन-समृद्धि को आकर्षित करती है.
दिशा का रखें ध्यानmoney plant9
उत्तर प्रवेश द्वार पर अपने मनी प्लांट रखने से आय के नए स्रोत बनते हैं और करियर में सफलता मिलती है.
इसे कभी भी मुरझाने ना दें. इसका असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. इसे समय-समय पर पानी देते रहें.
हमेशा पानी देंमनी प्लांट को अगर घर के अंदर लगाया जाए तो ये अच्छी तरह से बढ़ता है.
घर के अंदर लगाएं मनी प्लांटहरे रंग के गमले या कांच की बोतल में लगाए गए मनी प्लांट धन को आकर्षित करते हैं.
मनी प्लांट को किसी भी लाल रंग की सतह और लाल रंगी चीजों से दूर रखना चाहिए. इससे घर में धन का अभाव हो जाता है.
लाल रंग से रखें दूरमनी प्लांट अलग-अलग दिशाओं में बेतरतीब ढंग से बढ़ते हैं. इन्हें किसी बड़े गमले में लगाना चाहिए.
बड़े पॉट में लगाएं मनी प्लांटमनी प्लांट को धन का प्रतीक माना जाता है. इसका रंग जितना हरा होगा आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर होगी.
रंग पर दें ध्यान