17 Aug 2025
मनी प्लांट को धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र में भी इसे शुभ पौधों की श्रेणी में रखा गया है.
Photo: AI Generated
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर इसे गलत दिशा या गलत जगह पर रखा जाए तो यह धन हानि और नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है.
Photo: AI Generated
वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा में मनी प्लांट रखने से उसकी फैलती बेलें अस्थिरता पैदा करती हैं और आर्थिक हानि की आशंका बढ़ती है.
Photo: AI Generated
उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा को धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना गया है. इन दिशाओं में मनी प्लांट रखने से घर में समृद्धि और धन आगमन बढ़ता है.
Photo: Getty Images
सूखा या मुरझाया मनी प्लांट नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और आर्थिक संकट को बढ़ावा देता है. इसलिए पौधे की समय-समय पर देखभाल करें. सूखे पत्ते हटाएं और नियमित रूप से पानी बदलें.
Photo: AI Generated
गंदा पानी या टूटा गमला नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. हर 3–4 दिन में पानी जरूर बदलें.
Photo: AI Generated
मनी प्लांट को बेडरूम में रखना अशुभ होता है. यह स्थान विश्राम और शांति का है, जबकि मनी प्लांट की ऊर्जा यहां अशांति ला सकती है. इसे लिविंग रूम या हॉल में रखना सबसे अच्छा माना जाता है.
Photo: AI Generated
मनी प्लांट की बेलों का नीचे लटकना धन रिसाव का प्रतीक माना जाता है. इन्हें हमेशा ऊपर की ओर सहारा दें. समय-समय पर बेलों की छंटाई करते रहें.
Photo: AI Generated