kalash direction as per vastu on dhanteras 1699343213

आ गई साल की आखिरी एकादशी, जल्द शुरू होंगे इन 6 राशियों के अच्छे दिन

AT SVG latest 1

17 DEC 2023

large lord vishnu laxmi waterproof vinyl sticker poster can1763 original imaft9z2jvewsfeg

साल की आखिरी एकादशी आने वाली है. साल की अंतिम मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है. इसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है.

horoscope 2

ज्योतिषविदों का कहना है कि इस एकादशी से 6 राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Mesh rashi

मेष- नौकरी-कारोबार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. सुखद यात्रा के योग बन रहे हैं. धन का दान करें.

cropped money note 2

मिथुन- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. चोट, दुर्घटनाओं से बचाव होगा. पारिवारिक समस्या हल होगी. माता लक्ष्मी की उपासना करें.

leo sixteen nine

सिंह- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती हैयय. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. माता लक्ष्मी की उपासना करें.

Money 5

कन्या- अचानक धन लाभ हो सकता है. घर-परिवार में मतभेद समाप्त होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. सफेद मिठाई का दान करें.

11 horoscope aquarious kumbh 9 original

कुंभ- अनायास धन की प्राप्ति हो सकती है. रोग-बीमारियों से दूर रहेंगे. व्यापार में मुनाफा डबल हो सकता है. धन का दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

Money 2

मीन- धन लाभ के योग हैं. किसी महत्तवपूर्ण व्यक्ति से भेंट होगी. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. लाल फल का दान करें.