07 May 2025
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है. इस दिन भक्तगण भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं.
वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई 2025, गुरुवार को रखा जाएगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और गरीबी दूर हो जाती है.
आइए जानते हैं इस शुभ अवसर पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में.
मोहिनी एकादशी के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर की दरिद्रता दूर होती है.
यदि आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करें. फिर एक पान के पत्ते पर "ॐ विष्णवे नमः" लिखें और उसे भगवान के चरणों में अर्पित करें.
अगले दिन उस पत्ते को पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें. इससे धन वृद्धि होती है.
भगवान विष्णु का पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर) से अभिषेक करें. यह उपाय आपके जीवन की बाधाओं को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.
इस दिन प्रातः स्नान कर सूर्य देव को जल चढ़ाएं और किसी पवित्र नदी या सरोवर में दीपदान करें. यह सभी पापों से मुक्ति दिलाता है और शुभ फल प्रदान करता है.