मोहिनी एकादशी 19 मई यानी आज है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, मोहिनी एकादशी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मां तुलसी भी एकादशी का व्रत रखती हैं.
जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें इस दिन कुछ भी खाने पीने से बचना चाहिए.
एकादशी के दिन गलत अपशब्दों का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए और मन भी शांत रखना चाहिए.
एकादशी के दिन तामसिक चीजों जैसे मांस, शराब, लहसून और प्याज आदि चीजों के सेवन से बचना चाहिए.
एकादशी के दिन ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ और धर्म से जुड़े कार्य करने चाहिए.