घर से निकलते वक्त ना करें ये 4 काम, जिंदगी में दिखेंगे उल्टे परिणाम

3 may 2025

By: Aajtak.in

हिंदू धर्म में बहुत सी मान्यताएं हैं, जिनका पालन करने के लिए हमारे बड़े-बुर्जुग अक्सर हमसे कहते हैं. 

Credit: Freepik

घर के बड़े-बूढ़े हमें घर से बाहर निकलते वक्त भी कुछ बातों का ख्याल रखने के लिए कहते हैं. 

Credit: Ai

हालांकि, हम अक्सर उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना हमें भारी पड़ सकता है. 

Credit: Ai

दरअसल, वास्तु शास्त्र में भी घर से बाहर निकलते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखने और उन्हें ना करने की सलाह दी जाती है. 

Credit: Ai

चलिए जानते हैं उन 4 कामों के बारे में जिनके विपरीत परिणाम हमारी जिंदगी पर पड़ सकते हैं. 

Credit: Ai

अगर घर से बाहर निकलते वक्त कोई छींक देता है या आपको छींक आ जाती है तो थोड़ा समय रुक जाना चाहिए. रुकने के बाद थोड़ा सा पानी पीकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. 

छींकना होता है अशुभ

Credit:AI

घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हम घर से बाहर पहला कदम बाएं पैर से ना लें. हमें सबसे पहले अपना दाहिना पैर बाहर निकालना चाहिए. 

बाएं पैर से ना निकलें बाहर

Credit:AI

बड़े-बुर्जुगों के अनुसार, मीठा खाकर तुरंत घर से बाहर जाना शुभ नहीं माना जाता है. दरअसल, माना जाता है कि मीठा खाकर जाने से बुरी शक्तियां आपकी ओर आकर्षित होती हैं.

मीठा ना खाएं

Credit:AI

कोशिश करें कि घर से निकलते वक्त या उससे पहले झगड़ा ना करें और कुछ भी अशुभ ना बोलें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा रहती है और आपका मूड भी खराब होता है.

अशुभ ना बोलें

Credit:AI