घर की इस दिशा में लगा लें शीशा, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी

Credit: Getty

आमतौर पर लोग घर में शीशा लगाते समय दिशा और जगह का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका जिंदगी पर बुरा असर पड़ता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ में रखी हर एक वस्तु के लिए सही जगह और दिशाएं निर्धारित हैं. जिससे जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगा हुआ शीशा नुकसानदायक होता है. इसलिए इस दिशा में शीशा लगाने से बचना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में घर में गोलाकार शीशा को लगाना भी अशुभ माना गया है. यह जीवन पर बुरा असर डालता है. 

Credit: Credit name

वास्तु के मुताबिक, शीशा को हमेशा घर की पूर्व या उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए. इससे घर में खुशहाली आती है. 

Credit: Credit name

किचन में शीशा लगाना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. इसलिए घर की किचन में शीशा ना लगाएं.

Credit: Credit name

अगर आपने बेडरूम में शीशा लगा रखा है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि सोते समय शीशा में शरीर नहीं दिखे.

Credit: Credit name

बाथरूम में कभी भी बिल्कुल दरवाजे के सामने शीशा नहीं लगाएं. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

Credit: Credit name

तिजोरी या पैसों की अलमारी के सामने शीशा लगाना शुभ माना गया है, इससे घर में धन-संपदा की वृद्धि होती है.

Credit: Credit name