20 APR 2025
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मीन राशि में चार ग्रहों का दुर्लभ योग बना है जो मई के पहले सप्ताह तक बना रहेगा. इससे वृषभ, मिथुन समेत 4 राशियों को अगले 20 दिनों में चौतरफा लाभ मिलने वाला है.
वृषभ: इस राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बेहद शुभ होने वाला है. कारोबार के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा, धन लाभ होगा, आय में बढ़ोतरी होगी, आमदनी के नए स्रोत प्राप्त होंगे.
जबरदस्त लाभ दिलाने वाले साहसिक निर्णय लेंगे. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
मिथुन: इस राशि के जातकों को चतुर्ग्रही योग नौकरी, कारोबार, परिवार समेत हर दृष्टि से लाभदायक रहने वाला है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा. अप्रत्याशित रूप से धन लाभ हो सकता है.
लंबे समय से अटके काम में आपको सफलता मिलेगी. मार्केटिंग, मीडिया, लेखन, शिक्षण जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को बड़ी सफलता मिल सकती है. करियर को नई दिशा मिलेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
धनु: इस राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग भाग्यशाली रहने वाला है. इस अवधि में आपको किस्मत का साथ मिलेगा. कार्यों में आ रहीं रुकावटें दूर होंगी. आप अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर शानदार मुनाफा अर्जित करेंगे.
कारोबार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भरोसेमंद व्यवहार के चलते कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा सौदा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में नए संपर्क बनेंगे. सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. सोच में सकारात्मकता झलकेगी.
कुंभ: इस राशि जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग आर्थिक रूप से लाभदायक रहने वाला है. क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े लोगों के काम सिद्ध होंगे. इस राशि के जातकों को करियर में नई उड़ान मिलेगी. आपके कार्यों की सराहना होगी.
शुभचिंतकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. यह समय जीवन को नई दिशा देने वाला है. शोध कार्य, लेखन, शिक्षा और तकनीक से जुड़े लोग अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करने में कामयाब होंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्वक संबंध रहेंगे.